4 मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने रन चेज में अपने पहले दो विकेट जल्दी गंवा दिए हैं, दोनों ओपनरों ने 43 रन के अंदर अपना विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भले ही भारतीय कप्तान ने सेमीफाइनल में छोटी पारी खेली, लेकिन अपने एक शॉट के चलते काफी सुर्खियां बटोरी है। दरअसल, इस शॉट ने अंपायर की जान खतरे में डाल दी थी।
नाथन एलिस के खिलाफ रोहित शर्मा ने करारा शॉट खेला
नाथन एलिस ने भारत की पारी का छठवां ओवर डाला था। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्टेप-आउट कर पूरी ताकत से करारा चौका लगाया। यह शॉट इतना सीधा था कि गेंद तेजी से अंपायर की ओर चली गई, जिससे वह नीचे झुक गए और गेंद उनके सिर के ऊपर से बाउंड्री के लिए चली गई। अंपायर को गंभीर चोट लग सकती थी अगर वे झुकते नहीं। यानी कि रोहित शर्मा के शॉट के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते रहते गया।
यहां देखें वीडियो-
SMASHED IT!
Rohit Sharma’s boundary has everyone thinking, should umpires start wearing helmets?#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳🆚🇦🇺 LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar: https://t.co/B3oHCeWFge pic.twitter.com/cAbrKgMezk
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2025
कूपर कोनोली के खिलाफ रोहित शर्मा आउट हुए
पारी के आठवें ओवर में रोहित शर्मा कूपर कोनोली के खिलाफ LBW आउट हुए। रोहित ने स्लॉग-स्वीप शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। भारत के कप्तान ने भी रिव्यू लिया, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं हुआ। बॉल-ट्रैकिंग में तीनों डॉट रेड हुई और उन्हें 29 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।