भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम लीग मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। अपने 300वें वनडे मैच में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए।
ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का मैट हेनरी की गेंद पर अद्भुत कैच पकड़ा
हालाँकि उनके विकेट का पूरा श्रेय ग्लेन फिलिप्स को जाता है जिन्होंने विराट कोहली का मैट हेनरी की गेंद पर अद्भुत कैच पकड़ा। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी इस कैच को देखकर दंग रह गए। इस कैच को ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर पूरा किया।
सोशल मीडिया पर ग्लेन फिलिप्स को लेकर बहुत चर्चा हुई। यही नहीं विराट कोहली के फैंस ने प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ‘Philips’ के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर उनकी आलोचना करना शुरू कर दी। दरअसल तमाम फैंस को लगा कि यह न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट है।
🚨 VIRAT KOHLI FC 🚨
– After he got caught out by Glenn Phillips, they started abusing Philips the electronics brand.
– Truly Virat Kohli fan club is most dumbest fan club ever 😂#INDvsNZ pic.twitter.com/dJVLFGwQNq
— Jonhs.🧢 (@CricLazyJonhs) March 2, 2025
Kohli FC abusing Philips Electronics 😂😂#INDvsNZ pic.twitter.com/bIpXxuzqFz
— Classic Mojito (@classic_mojito) March 2, 2025
Glenn Phillips, What a catch 🤯
-Fielder ❎ Superman☑️
-He dismissed Virat Kohli In 11 runs.
-Epic fielder who flying like a superman on the field.
-Now India lost 3 early wickets.#INDvsNZ #NZvIND #ViratKohli𓃵 #ChampionsTrophy #glennphillips pic.twitter.com/SbCR6JKHun— MR. PARADOXX (@S77_panther) March 2, 2025
मैच जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 250 रन बनाने हैं
टीम इंडिया ने 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। टीम इंडिया ने मैच की शुरुआत अच्छी नहीं की, लेकिन श्रेयस अय्यर की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी ने टीम को मैच में वापसी दिलाई। अय्यर ने 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, चार चौके और दो छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की शानदार साझेदारी की।
तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 45 गेंद पर 44 रन (चार चौके और दो छक्के) बनाए। रवींद्र जडेजा ने 16 रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी पांच रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। राहुल ने 23 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देखकर 5 विकेट झटके। यह मैच जीतना है तो न्यूज़ीलैंड को 50 ओवर में 250 रन बनाने होंगे।