23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए। मुकाबले में हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन एक और कारण है जिसके कारण ऑलराउंडर सुर्खियां बटोर हो रहे हैं।
दुबई में मैच के दौरान दरअसल हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया स्पॉट हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। डगआउट में बैठकर जैसमीन अपनी टीम को चियर करते हुए दिखीं।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड कौन है?
नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने के बाद हार्दिक पांड्या जैसमीन को डेट कर रहे हैं, ऐसी खबर है। दोनों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। याद रखें कि एक्ट्रेस जैसमीन वालिया ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” में भी काम किया है। IMDb के अनुसार जैसमीन ने 2001 में आई फिल्म “हैरी पॉटर” में भी काम किया। इस फिल्म में जैस्मिन को जादुई स्कूल हॉगवर्ट्स में कास्ट किया गया था।
जैसमीन ने कैजुअल्टी नामक एक सीरीज में भी काम किया है। वह पिछले कुछ सालों से म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही है। जैसमीन एक अभिनेत्री और संगीत कंपोजर भी हैं। अब तक उन्होंने कई गाने भी कंपोज किए हैं और जैसमीन ने OTT सीरीज डॉक्टर्स में भी काम किया है।
Hardik Pandya ‘s rumoured Girlfriend Jasmin Walia spotted in the stadium 🔥 #INDvsPAK #ChampionsTrophy #HardikPandya pic.twitter.com/x9r1RzWwv8
— अभि 🇮🇳 (@abhi7781_) February 23, 2025
बाबर आजम और सऊद शकील को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल के 9वें ओवर में बाबर आजम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। बाबर ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 26 गेंदों में 23 रन ही बनाए। 35वें ओवर में हार्दिक ने फिर सउद शकील को पवेलियन भेजा जिन्होंने 76 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। 8 ओवर के स्पैल में पांड्या ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए।