आज 23 फरवरी को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
टीम इंडिया इस मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रही है, जिसके खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पा रहे हैं। पाकिस्तानी पारी के 33वें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान को दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है।
रिजवान ने इस गेंद पर आगे बढ़कर शाॅट खेलना चाहा लेकिन अक्षर ने बेहतरीन तरीके से गेंद को याॅर्कर फेंक दिया और रिजवान की गिल्लियां बिखेर दीं। 77 गेंदों में रिजवान 43 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में वह सिर्फ तीन चौके लगा पाए।
अक्षर द्वारा रिजवान को बोल्ड करने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस भी इस वीडियो पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक ने 35वें ओवर में सऊद शकील को 62 रनों पर आउट करके पवेलियन भेजा है। जिससे पाकिस्तान को दो बड़े झटके बहुत ही जल्दी लग गए हैं।
अक्षर पटेल ने किस तरह मोहम्मद रिजवान को आउट किया देखें
Bapuuu strikes and takes Rizwan’s wicket
Rizwan#RohitSharma𓃵#ICCChampionsTrophy#INDvsPAK#BabarAzam pic.twitter.com/YQMTHLgASz— FURKAN FAIZI (@FurkanFaizi) February 23, 2025
पाकिस्तान द्वारा 47 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद, रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन भारत ने इसके बाद जल्दी दो विकेट हासिल किए हैं।
समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर सलमान अली आघा तीन और तैयब ताहिर एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भारत के हार्दिक पांड्या ने दो और अक्षर पटेल ने एक सफलता हासिल की है।