भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्राफी का दूसरा मैच आज 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया है।
मुकाबले में शमी ने 10 ओवरों में 53 रन देकर कुल पांच विकेट हासिल किए। मैच के दौरान उन्होंने जाकेर अली (68) के रूप में तीसरा विकेट हासिल करके वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए इतिहास रच दिया और एक खास रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया।
मोहम्मद शमी ने इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया
बांग्लादेश के खिलाफ अपना तीसरा विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी भारत की ओर से सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। यह कारनामा शमी से पहले अजीत अगरकर ने 133 पारियों में किया था लेकिन शमी ने सिर्फ 104 पारियों में यह कारनामा किया है। क्रिकेट जगत ने शमी के इस प्रदर्शन की काफी प्रशंसा की है।
दूसरी ओर 200 विकेट लेने के मामले में जहीर खान 144 विकेट लेकर तीसरे, अनिल कुंबले 147 विकेट लेकर चौथे और जवागल श्रीनाथ 147 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
104 पारियां – मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
133 पारियां – अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)
144 पारियां – जहीर खान (Zaheer Khan)
147 पारियां – अनिल कुंबले (Anil Kumble)
147 पारियां – जवागत श्रीनाथ (Javgal Srinath)
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान शमी ने बनाए यह रिकॉर्ड्स-
- सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी (मैचों के हिसाब से) (104)
- सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ी (गेंदों के हिसाब से) (5126)
- ICC वनडे इवेंट्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (60)
- ICC इवेंट्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट (74)
- चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा (5/53)
- चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
- चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी
भारत ने बांग्लादेश को 228 रनों पर रोका
टीम इंडिया ने मैच में टाॅस हारकर गेंदबाजी की और बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रनों पर समेट दिया है। बांग्लादेश के लिए जाकेर अली ने 68 रन और तौहीद हृदौय ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं भारत की ओर से शमी ने पांच विकेट, हर्षित राणा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट हासिल किए।