वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और राजकोट में भी स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। वरुण चक्रवर्ती मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में Chill करते हुए दिखाई दिए, जिसका दृश्य अर्शदीप सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट पर देखा जा सकता है।
इंग्लैंड ने जीत का खाता खोला
राजकोट में वरुण चकरावर्ती ने भले ही शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन इस मैच में जीत इंग्लैंड टीम की हुई थी। इंग्लिश टीम की इस दौरे पर ये पहली जीत है लेकिन टीम इंडिया अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज के अंतिम दो मैच 31 जनवरी और 2 फरवरी को खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी होगी जिसमें तीन मैच खेले जाएंगे।
वरुण चक्रवर्ती को ड्रेसिंग रूम में Chill करते हुए देखा गया
*वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट टी20 मैच में लिए थे 5 विकेट।
*टीम इंडिया की हार के बाद भी इस खिलाड़ी को मिला था मैन ऑफ द मैच।
*मैच के बाद अर्शदीप ने वरुण का इंस्टा स्टोरी पर एक Boomerang शेयर किया।
*जिसमें वरुण चक्रवर्ती टेंशन फ्री दिखे और पी रहे थे मैच के बाद नारियल पानी।
हार के बाद टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किया था एक पोस्ट
View this post on Instagram
वापसी के लिए वरुण चक्रवर्ती को काफी इंतजार करना पड़ा
IPL में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। लेकिन टीम से बाहर होने के बाद वह IPL और घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलते रहे। उसके बाद भी वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए लेकिन जैसे ही गौतम गंभीर टीम के कोच बने वैसे ही वरुण टीम इंडिया की जर्सी में लौट आए। दूसरी ओर इस खिलाड़ी को अभी तक टी20 क्रिकेट में ही खेलने का मौका मिला है लेकिन अब वो कमाल की गेंदबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं।